परिस्थिति
परिस्थिति
1 min
937
हर इंसान का
अच्छा या बुरा
कुछ न कुछ
अतीत होता जरूर है
अतीत होना कोई
बुरी बात नहीं है
अतीत में जीना
बुरी बात है
जो अतीत से
सीख लेकर
आगे बढ़ते है
जिंदगी उनको हँसकर
गले लगती है
उनकी काबलियत से
उन्हें मिलती है
बिना शिकायत किये
जी तोड़ आपसे
संघर्ष कराती है
और सफलता के
रूप में ईनाम देती है
अतीत हर पल
सीख के रूप में
आपके साथ होता है
जो आपको मजबूत
बनाता है
जिससे आप किसी भी
परिस्थिति स्थिति
का सामना कर सकते है
जिंदगी मे खुश रह सकते है
