STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

2  

Garima Kanskar

Others

परिस्थिति

परिस्थिति

1 min
939

हर इंसान का

अच्छा या बुरा

कुछ न कुछ

अतीत होता जरूर है

अतीत होना कोई

बुरी बात नहीं है

अतीत में जीना

बुरी बात है

जो अतीत से

सीख लेकर

आगे बढ़ते है

जिंदगी उनको हँसकर

गले लगती है

उनकी काबलियत से

उन्हें मिलती है

बिना शिकायत किये

जी तोड़ आपसे

संघर्ष कराती है

और सफलता के

रूप में ईनाम देती है

अतीत हर पल

सीख के रूप में

आपके साथ होता है

जो आपको मजबूत

बनाता है

जिससे आप किसी भी

परिस्थिति स्थिति

का सामना कर सकते है

जिंदगी मे खुश रह सकते है


Rate this content
Log in