प्रेम की होली
प्रेम की होली
1 min
287
रंगों का ये प्रेम मिलन
सतरंगी चादर ओढ़े,
हर साल आता हैै,
नई उम्मीद और
खुशियां लेकर।
हैं कितना मनमोहक ये पर्व,
हैं कितनी चंचलता इसमें,
हर रंग की अपनी पहचान
देता है कितनी गहराइयां हमें।
रंगों का ये प्रेम मिलन हर साल
यूं ही आता रहे,
और हमसब इस प्रेम रंग में
यूँ हीं भींगते रहें।
ये इंद्रधनुषी रंगों का मिलन,
नई उर्जा का संचार है,
रंगों की बौछार से,
खुद को ना बेरंग रखो,
आप भी रंगमय हो जाओ
और दूजे को भी रंगीन करो।
