प्रभु से प्रार्थना
प्रभु से प्रार्थना
हे प्रभु जरा धरती पर आकर तो देखो ,
अपने भक्तों की बिगड़ती हालत तो देखो।
आपकी नियामत का क्या हश्र हो रहा है
अपनी आँखों से ज़रा नीचे आकर तो देखो।
करोना खड़ा शतरंज की बिसात बिछाए,
अपने प्यादों की ढलती किस्मत तो देखो।
हर प्यादा कोशिश में है मात देने की,
आप भी उनके सहायक बनकर तो देखो ।
करोना की जंग जीतने में तत्पर हम सभी
आप सबको आशीर्वाद तो देकर देखो ।
आप तो भगवान हो सब संँभाल लोगे,
हम इँसानों संग जरा इंसान बनकर देखो।
हे प्रभु जरा धरती पर अवतरित होकर तो देखो
शह व मात में कुछ फेर बदल कर के तो देखो ।
दुनिया शायद कुृछ बदली नजर आएगी
श्री कृष्ण से दांँव पेच चला कर तो देखो ।
अपनी इस संरचना के सहायक बन तो देखो
धरती को अपने स्वर्ग सा बना कर तो देखो।
प्रार्थना प्रभु आप धरती पर इंँसान बन कर देखो
करोना की हर शह को मात दे कर तो देखो।
कलम के सिपाही, हम प्यादों को देखो
दुनिया बदल रहे हैं,साथ रहकर तो देखो।
हमारी प्रार्थनाओं को जो मिला साथ तुम्हारा,
संसार करोना मुक्त होगा यह विश्वास हमारा।
