पल पल में जज़्बात बदलते हैं
पल पल में जज़्बात बदलते हैं
1 min
320
पल पल में जज़्बात बदलते हैं
लोग यहां अब साथ बदलते हैं
लहज़ों में तब्दीली लाकर क्यों
तू से तुम,तुम से आप बदलते हैं
चुगली करके वो पीछे मेरी
मेरे आगे बात बदलते हैं
अब मेरे कितने हमसाए हैं
अब मेरे हालात बदलते हैं
जिनके दिल में हो नफरत काबिज़
उनके दिल ख़ाक बदलते हैं
तुम बदलोगे आज हक़ीक़त को
हम भी फैसल ख़्वाब बदलते हैं।
