Ambika Nanda
Others
पीले पड़़ गयें हैं
पत्ते शाखों पर,
फिर भी कलियाँ पनप रहीं हैं।
देखो, यही तो है
विधाता का करिश्मा।
जीवन की डाली से,
सूखे पत्तों की तरह,
झड़़ जाते हैं झूठे रिश्ते नाते।
संग चले बस वहीं चंद,
जो आत्मिक बंधन से बंधे हों।
कीमत
लोग
घोंसला
रंगोत्सव
मुलाकात
त्यौहार
तन्हाई
रिश्ते...
दोस्त
खरीददार