STORYMIRROR

dr vandna Sharma

Others

5.0  

dr vandna Sharma

Others

पहला स्पर्श

पहला स्पर्श

1 min
538



धिक् ताना धिक् ताना

अर्थव है खुशियों का खज़ाना

बहन मेरी माँ बनी आज

वात्सल्य से भरी आज

भूल पीड़ा नौ माह की

कितने दर्द सहे इस दिन के लिए

जान पे खेली पेट जब चीरा गया

पर देख पुत्र की पहली मुस्कान

सब कष्ट लगे बौना

वो शिशु का पहला स्पर्श

पहली किलकारी ,पहली अंगड़ाई

देख ह्रदय पुलकित ,मन रोमांचित

धीरे से वो अंखिया खोले

वो नाजुक सा फूल

रोता भी है हौले -हौले

कैसा है अद्भुत अनुभव

अभी तक करते थे खुद शरारत

कहलाते थे नटखट बच्चे

आज स्वम् बन माँ -बाप

सीना गर्व से फूला

ख़ुशी से हुआ मन बावरा

निशब्द हुआ मन

हुआ सभी का सपना पूरा

पिता शब्द का अर्थ

क्या है माँ का होना

सही अर्थो में अब है जाना


Rate this content
Log in