पहला प्यार
पहला प्यार
1 min
364
अक्सर याद आती है पहले प्यार की बात,
जुबां खामोश मगर उमड़ रहे थे जज्बात,
आँखों में बेतहाशा प्यार छलक रहा था,
नींद आँखों से दूर हो गयी थी सारी रात।
प्रेम का वह अद्भुत पल यादों में छाया,
अक्सर उसकी यादें दिल में गहराया,
होंठों पर मुस्कान थिरक उठती है जब,
पहले प्रेम का एहसास दिल में है लहराया।
पहला प्यार जीवन में उमंग भर देता है,
उसका ख्याल उदासी में भी रंग भर देता है,
याद उसकी जब भी जेहन में आती है,
दिल की धड़कनों में तरंग भर देता है।
पहले प्रेम का एहसास लगे बड़ा ही ख़ास,
दूरियों में भी मिलन की सदा रहे आस,
सुकून का लम्हा दिलाये ये सदा ही,
यादों से ही मिट जाती है अपनी प्यास।
