Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

अच्युतं केशवं

Others

5.0  

अच्युतं केशवं

Others

पगड़ी उछलती है

पगड़ी उछलती है

3 mins
310


पगड़ी उछलती है 

केवल और केवल आदमियों की 

अब वो आदमी हो सकता है 

एक बाप 

एक भाई 

एक पति 

या फिर एक ससुर 

साधकर, डांटकर , सम्भाल कर 

मजबूती से बंधी पगड़ी 

हवा से नहीं उछलती 

न अपने आप से 

बन्दर या खरगोश के मानिंद 

उछल सकती है 

फिर भी 

उछलती है पगड़ी इसलिए

जब पगड़ी उछले 

तो जबतक 

उछालने वाला न मिले 

तब तक कहानी अधूरी है मेरे दोस्त 


तो 

पगड़ी उछालती है

सिर्फ और सिर्फ औरत 

अब वो औरत हो सकती है 

एक माँ 

एक बहन 

एक पत्नी 

या फिर एक बहू 

ये जघन्य निंदनीय कर्म 

नित्य वन्दनीय आदमी 

अव्वल तो कर ही नहीं सकता 

फिर भी कहीं अपवाद दीखता है 

तो उसके पीछे 

होती है 

नैसर्गिक चंट-चालाक-कपटी 

यानि औरत की सीख-शह 

जिसके वशीभूत 

स्वाभाविक सीधा भोला परम

पावन शुभ विचारी प्रेमिल 

यानी आदमी 

नितांत अनिच्छा से भय से 

मजबूरी वश 

करता है उपरोक्त क्षम्य अपराध 


इस नित-नवीन चिर-पुरातन 

कथा के बीच 

ये बात दीगर है 

कि 

औरतें 

नहीं पहनती पगड़ियाँ 

भले वो औरत हो 

एक माँ 

एक बहन 

एक पत्नी 

या फिर एक बहू 

औरतें 

नहीं पहनती पगड़ियाँ एक

पगड़ी धर आदमी 

की मौत के बाद 

पगड़ी धरता है दूसरा आदमी 

मैं सोचता हूँ 

औरत की पगड़ी भी उछलती 

अगर वो पहनती पगड़ी 


पर 

मैं जानता हूँ 

एकदिन आएगा 

जब औरतों के सिर पर भी 

पगड़ियाँ होंगी और 

उस दिन नहीं उछ्लेगी 

कोई पगड़ी अभी 

यहां तक पहुँचते 

दुनिया को देर है 

पर बहुत देर नहीं


Rate this content
Log in