STORYMIRROR

sai mahapatra

Others

3  

sai mahapatra

Others

पड़ेगा भारी

पड़ेगा भारी

1 min
259

घर से बाहर मत निकल

बाहर कड़ा पहरा है

थोड़ा सब्र रख अच्छे दिन

आने वाले हैं


आज से हमने बे मतलब

मुस्कुराना बंद कर दिया है

नहीं तो ये दुनिया पागल

समझने लगता हमको


मेरी बात मानो तो तुम भी

कल से यूं बे मतलब के

टहलना कर दो बंद नहीं तो

ये दुनिया चौकीदार

समझने लगेगी तुम को


आजकल बहुत डराने लगे हो

तुम हमको

अब बहुत हुआ अब छोड़ दो

ये बचपना

नहीं तो हद से गुजर जाना

किसे कहते एक दिन

दिखा देंगे हम तुम को


एक आम आदमी का होता है

सिर्फ़ उसके काम से और

बढ़ती मंहगाई से वास्ता

इस देश की सियासत और

देश की अर्थव्यवस्था से

उसका नहीं होता है

दूर दूर से कोई रिश्ता


आजकल हम समझने लगे हैं

नियत तुम्हारी

अब बहुत हुआ अब सुधर जाओ

नहीं तो इस बार पड़ेगा तुम को

बहुत भारी



Rate this content
Log in