पैसा
पैसा


इसने हर एक बेटे को दुर्योधन...
और हर मामा को कंस बना रखा है
माँ-बाप को बच्चों से लड़वा रखा है
औलाद को घर से निकलवा रखा है
भाई-भाई को दुश्मन बना रखा है
बहनों के हाथ में लट्ठ थमा रखा है
मियाँ-बीवी का प्यार मिटा रखा है
सबको अपने चंगुल में फंसा रखा है
पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है