पापा
पापा
1 min
107
मेरी हर तकलीफ को
जिया है आपने,
मेरी खुशी के लिए
दुख का घूँट भी पिया है आपने,
हो ना जाए मेरी आँखें कहीं नम
चुरा के मेरी आँखों से आँसू
उनको खुद में पिरोया है आपने,
धूप में आप मेरी छाया हो पापा,
मेरी खुशी मेरी जन्नत
मेरा सरमाया हो पापा,
क्यों ढूंढना मुझे उस जहान के खुदा को,
मुझे मिले जो इस जहान में
आप वो खुदा हो पापा।