STORYMIRROR

akshata alias shubhada Tirodkar

Others

3  

akshata alias shubhada Tirodkar

Others

पापा

पापा

1 min
18

सिर पर है हाथ आपका 

इसलिए नहीं लगता है अभी भी डर 

खुद धूप में रहकर हमेशा छाँव देते थे

आप हर कदम 

दिन रात मेहनत करते थे आप 

ताकि हमें किसी चीज़ की कमी

महसूस ना हो जाये 

दिखते हैं आप बहुत गंभीर 

पर अन्दर से आप  नरम है

घर की दीवार तो आप पर खड़ी है

आप तो घर की ताकत हैं 


नन्हे से मेरे हाथों को पकड़ कर 

मुझे घूमने ले जाते थे आप 

दिन गुजर गए 

मैं छोटे से बड़ी बन गयी 

ससुराल जाते वक़्त मेरे 

छोटे बच्चे की तरह रो रहे थे आप 

आप के बारे में और क्या बोलूं

आज भी मैं आपके लिए वो छोटी सी परी हूँ 

जिस के पंख पापा आपके बिना अधूरे हैं 



Rate this content
Log in