पापा की याद
पापा की याद
1 min
268
मेरी स्मृतियों में आप
हमेशा जीवित रहेंगे पापा।
हाँ आपकी कमी
बहुत महसूस होती है
पर चाहकर भी आपको ईश्वर से
वापस नहीं ला सकता पापा।
आपका और मेरा साथ
बहुत दिनों तक नहीं था,
शायद इसीलिए रब ने
आपको अपने पास बुला लिया।
रब को नहीं मालूम
पिता के बिना पुत्र का
जीवन अधूरा है
ऐसा लगता है कि आप
मुझसे दूर नहीं बल्कि
आप मेरे आस-पास है।
हाँ पापा आपका
आशीर्वाद मेरे साथ है।
