पानी
पानी

1 min

311
पानी रे पानी
है अज़ब कहानी
सब ने जानी।
पानी बिन रे
रह न कोई पाए
फिर बहाएँ ?
जरूरत है
यह सब हैं जाने
नहीं बचाएँ ?
जीवित नहीं
रह सकता कोई
क्यों उड़ाएँ?
कमी बहुत
ध्यान से करो यूज
न बहा खूब ।
हालात यह
पीने को भी है नहीं
न रोओ अब।
समय पर
गर देते रे ध्यान
मिलता पानी!!
पानी का चक्र
खुद ने ही बिगाड़ा
ढूँढे सहारा?
करूँ ऐलान
बनाओ ये पलान
न करो खर्च।
धन से ज्यादा
पानी को ही बचाओ
प्यास बुृझाओ।
हर एक की
जरूरत है पानी
कहते ज्ञानी।
जब जागो रे
तभी सवेरा जान
काहे गुमान?