पालतू कुत्ता
पालतू कुत्ता
1 min
257
उसकी सारी शख्सियत नखों और दाँतों की वसीयत है
दूसरों के लिए वह एक शानदार छलांग है
अँधेरी रातों का जागरण है
नींद के खिलाफ़ नीली गुर्राहट है
अपनी आसानी के लिए तुम उसे कुत्ता कह सकते हो
उस लपलपाती हुई जीभ और हिलती हुई दुम के बीच
भूख का पालतूपन हरकत कर रहा है
उसे तुम्हारी शराफ़त से कोई वास्ता नहीं है
उसकी नज़र न कल पर थी न आज पर है
सारी बहसों से अलग वह हड्डी के एक टुकड़े और
कौर-भर (सीझे हुए) अनाज पर है।
