STORYMIRROR

MANISHA JHA

Children Stories

4  

MANISHA JHA

Children Stories

ऑनलाइन पढ़ाई

ऑनलाइन पढ़ाई

1 min
205


पढ़ना और पढ़ाना कितना मजेदार है ना

ऑनलाइन क्लास लेने में मुझे मजा आने लगा है 

सातवीँ के बच्चे खूब उत्साहित रहते हैं

रात में अलार्म लगा कर सोते हैं

क्लास वर्क और होमवर्क सब टाइम से भेज देते हैं

मैडम से डांट भी कम ही खाते हैं

समय - समय की बात है

दसवीं वाले अपनी किस्मत पर खूब इतराते हैं

पढ़ाकू दोस्तों का मजाक भी बनाते हैं

कोरोना माता की जयकार लगाते हैं

वक्त का पहिया घूमने लगा है

टॉपर और रिपीटर सब एक जैसे अंक पाएंगे

लड्डू और बताशे खूब बांटे जाएंगे

अपने अंकपत्र को स्टेटस पर सजायेंगे 

अपनी मेहनत के कसीदे सुनायेेंगे 

मोहल्ले भर में अपने को भाग्यशाली बताएँगे

गणित और विज्ञान लेकर आगे की पढ़ाई करेंगे

इंजीनियर और डॉक्टर बनने के मुसद्दी लाल के सपने संजोये जायेंगे

ऑनलाइन पढ़ाई को किस्मत का तारा समझेंगे

अपनी आगे की ज़िंदगी को खुल कर जिएंगे।


Rate this content
Log in