ऑनलाइन पढ़ाई
ऑनलाइन पढ़ाई
पढ़ना और पढ़ाना कितना मजेदार है ना
ऑनलाइन क्लास लेने में मुझे मजा आने लगा है
सातवीँ के बच्चे खूब उत्साहित रहते हैं
रात में अलार्म लगा कर सोते हैं
क्लास वर्क और होमवर्क सब टाइम से भेज देते हैं
मैडम से डांट भी कम ही खाते हैं
समय - समय की बात है
दसवीं वाले अपनी किस्मत पर खूब इतराते हैं
पढ़ाकू दोस्तों का मजाक भी बनाते हैं
कोरोना माता की जयकार लगाते हैं
वक्त का पहिया घूमने लगा है
टॉपर और रिपीटर सब एक जैसे अंक पाएंगे
लड्डू और बताशे खूब बांटे जाएंगे
अपने अंकपत्र को स्टेटस पर सजायेंगे
अपनी मेहनत के कसीदे सुनायेेंगे
मोहल्ले भर में अपने को भाग्यशाली बताएँगे
गणित और विज्ञान लेकर आगे की पढ़ाई करेंगे
इंजीनियर और डॉक्टर बनने के मुसद्दी लाल के सपने संजोये जायेंगे
ऑनलाइन पढ़ाई को किस्मत का तारा समझेंगे
अपनी आगे की ज़िंदगी को खुल कर जिएंगे।
