STORYMIRROR

Rinku Bajaj

Others

3  

Rinku Bajaj

Others

ओल्ड इज़ गोल्ड

ओल्ड इज़ गोल्ड

1 min
537

मत कहना हम ओल्ड हो गये!

हम तो तपकर गोल्ड हो गये।


जीवन के झंझावातों से

लड़ना बढ़ना हमने सीखा

कैसे-कैसे दौर से गुज़रे

आगे बढ़ना हमने सीखा।


अनुभवों का अब साथ समंदर

है न अब, किसी चुनौती का डर

जो आयेगा, टल जायेगा

हम तो भाई, बोल्ड हो गये।


अब जीवन के नये रंग हैं

नयी पीढ़ी के नये ढंग हैं

पर बच्चों और अपनों का संग है

इस लिये हम मोल्ड हो गए!


जीवन की यह सांझ सुनहरी

ढल गई वह तपती दोपहरी

नयी हैं राहें, नयी मंज़िलें

मन नया कुछ करना चाहे

खुलकर जी लें, खुलकर हँस लें

बस जीवन यूँ जीना चाहें !


बच्चों के संग मोल्ड हो गए

सचमुच हम तो बोल्ड हो गये

मत कहना हम ओल्ड हो गये!

हम तो तपकर गोल्ड हो गये।!


Rate this content
Log in