AKIB JAVED
Others
है पास दिल के यूँ ख़ास आँखे
यूँ रहती है आस-पास आँखे
छुपा लिया उसने दर्द अपना
थी सुर्ख़ उसकी बिंदास आँखे
छुपा हुआ कुछ नज़र न आया
था पहने वो भी लिबास आँखे
न पास आया वो दूर जा कर
बिछड़ के उससे इयास आँखे
न दूर जाना यूँ छोड़कर तुम
करेगी ये इल्तिमास आँखे
नया साल
जीवन के रंग
सागर
बादल
किसे कद्र हैं...
फटा जूता
तेरी ही लगन
बोझ गम का ...
हम गमों को भु...
मेरे गाँव की ...