नन्हें कदम
नन्हें कदम
1 min
3.0K
नन्हे कदमों की आहट से
मन में उत्साह बढ़ जाता है।
डगमग डगमग चाल सलोनी
आ के मुझसे लिपट जाता है।
नन्हे कदमों की थाप से
कौतूहल सा मच जाता है।
शून्य बनी थी ज़िंदगी जो
आँचल को पूर्ण कर पाता है।
नन्हे कदमों का लक्ष्य जो
थम थम कर मां को पाता है।
मां के हृदय लग कर वो
अनमोल खुशी को पा जाता है।
