नमन तुम्हें माँ शारदे
नमन तुम्हें माँ शारदे
1 min
223
नमन तुम्हें माँ शारदे, तुम्हे नवाऊँ शीश।
स्वीकारो माँ वंदना, दो मुझको आशीष।।
चरण वंदना शारदे, कर लेना स्वीकार।
हस्त वरद हमपर रखो , विनती बारंबार।।
भाव सुमन अर्पित करूँ, जोड़ूँ दोनों हाथ।
कल्याणी करना कृपा, हम हैं दीन अनाथ।।
