STORYMIRROR

रिपुदमन झा "पिनाकी"

Others

3  

रिपुदमन झा "पिनाकी"

Others

निर्भया को न्याय

निर्भया को न्याय

1 min
216

मैं निर्भया.....

बहुत लंबा वक्त लग गया

मुझे न्याय मिलने में

लेकिन मिल ही गया।

आज का दिन

मेरे लिए बहुत खास है

अंततः मुझे न्याय मिल ही गया

आज मैं बहुत खुश हूं।

मेरी सिसकती

तड़पती आत्मा को

शांति मिली है

सुकून मिला है

सात साल

तीन महीने

आठ दिन

बहुत लंबा वक्त है,

लंबे इंतजार के बाद

मुझे इंसाफ मिला।

मेरे चारों दोषियों को

आज चढ़ाया गया‌

फांसी के फंदे पर।

भूल नहीं पाती हूं मैं वो दिन

किस तरह मेरे साथ

जबरदस्ती हुई

मुझे नोचा खसोटा

और लूटा गया

मेरे मान सम्मान को

तार तार किया

उन चारों दरिंदों ने।

बदन और आत्मा को

छलनी और लहुलुहान किया

सो नहीं पाती थी

मर कर भी मैं

मेरे गुनहगारों की फांसी

अब चैन की नींद सुलाएगी।

धन्यवाद

भारत की न्याय व्यवस्था का।

न्याय मिलने में

बेशक लंबा समय लगा

लेकिन उम्मीद भी जगी है

देर से ही सही

न्याय जरुर मिलेगा।



Rate this content
Log in