STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Others

3  

AVINASH KUMAR

Others

निज अभिमान

निज अभिमान

1 min
302

रीति रिवाज़ की जकड़ में

जकड़ा हर इंसान 

कारण केवल एक ही है

निज तन भरा अभिमान


रीति रिवाज़ों के चंगुल में

इंसान है घुट घुट जी रहा

कहीं पर है भुखमरी तो

कहीं अपमान के आँसू पी रहा 

कब पनपेगा सौहार्द धरा पर

कब होगा उत्साह 


रीति रिवाज़ों के ढकोसलो से

कब निकलेगा इंसान 

हकीक़त तब बदल जायेगी

बदल जायेगा अंजाम

मुसाफिर जिस दिन मर गया

मानव का निज अभिमान 



Rate this content
Log in