नीरवता
नीरवता

1 min

300
नीरवता के इन क्षणों में
ऐसा प्रतीत होता है मुझे
मानों मैं भटक रही हूँ
एक बीहड़ वन में
घिरी हुई हूँ कंटकों से चहुँ ओर
नहीं है कोई भी जो
उबार ले मुझे इस संकट से
जो पुकार ले मेरा नाम
और कर दे इस नीरवता को भंग
तरस जाती हूँ
मैं किसी आवाज हेतु
किन्तु यह नीरवता
बढ़ती ही जाती है
हृदय विदारक होती ही जाती है
भागती हूँ मैं इससे
एक भयभीत मृग समान
पर यह नीरवता
मुँह खोले बाघ के सामान
मेरा अनुसरण करती है
और मैं डूबती ही जाती हूँ
इस नीरवता में
जैसे तूफान में फंसी
एक कागज की नाव
कभी मैं तरसती थी
शांति के चंद पलों हेतु
परन्तु अब यह हृदय विदारक नीरवता
मानो मेरा हमसाया बन गयी है