मुरली मनोहर माखन चोर
मुरली मनोहर माखन चोर
1 min
192
हे मुरली मनोहर माखन चोर,
हर ओर है तेरे आने का शोर।
आकर के तुम मटकी गिराना,
और प्यार से माखन खाना।
संग अपने राधिका को लाना,
इस जग को प्रेम पाठ पढ़ाना।
नंद लाला तुम जल्दी आना,
अपने भक्तों को मत सताना।
और साथ करना ऐसा काम,
मिले इस संकट से आराम।
