मुझे खुद से प्यार हुआ है
मुझे खुद से प्यार हुआ है
1 min
196
हाँ मुझे खुद से प्यार हुआ है
थोड़ा नहीं बेशुमार हुआ है
खूबी मुझमें हजार है
जाने कितनों को मुझसे प्यार है
पापा का अपने गुरूर हूँ मैं
पिया के लिए सुकूँ हूँ मैं
भाई की प्यारी बहन हूँ मैं
बच्चों की अपने सुपर मॉम हूँ मैं
पर इन सबसे बढ़कर
खुद की इक पहचान है मेरी
मैं मुश्किलों से कभी नहीं घबराई
अपनी पहचान खुद मैंने है बनाई
इस लिए ईश्वर की सर्वोतम रचना
एक नारी मैं हूँ कहलाई
