STORYMIRROR

Sangeeta Aggarwal

Others

3  

Sangeeta Aggarwal

Others

मुझे खुद से प्यार हुआ है

मुझे खुद से प्यार हुआ है

1 min
196

हाँ मुझे खुद से प्यार हुआ है

थोड़ा नहीं बेशुमार हुआ है 

खूबी मुझमें हजार है 

जाने कितनों को मुझसे प्यार है 

पापा का अपने गुरूर हूँ मैं

पिया के लिए सुकूँ हूँ मैं

भाई की प्यारी बहन हूँ मैं

बच्चों की अपने सुपर मॉम हूँ मैं

पर इन सबसे बढ़कर 

खुद की इक पहचान है मेरी

मैं मुश्किलों से कभी नहीं घबराई

अपनी पहचान खुद मैंने है बनाई

इस लिए ईश्वर की सर्वोतम रचना

एक नारी मैं हूँ कहलाई


Rate this content
Log in