STORYMIRROR

Ruhani Bhatnagar(Ruchitrayan)

Others Romance

3  

Ruhani Bhatnagar(Ruchitrayan)

Others Romance

मंजिल

मंजिल

1 min
27K


तेरे जाने की वजह अभी तक न समझा सकी,

तेरे आने के कारण जिंदगी गुलजार हुई,

मेरे कदम मेरे रास्ते से पूछते है मेरी मंजिल क्या है ?


मेरी ऑखें ख्वाब तेरा देखती है और पूछती है क्या इनके पूरे होने की आस है ?

मैने नजरें झुका ली और कहा देखा तुमने है तो मेरा कसूर क्या है ?

मेरे कदम मेरे रास्ते से पूछते है मेरी मंजिल क्या है ?


मेरा दिल मुझसे पूछता है रूक कर इंतजार करू क्या ?

मैने भी ऑखों में आंसू लिये हंसकर कह दिया,

तुम ही जानो प्यार तो तुमने ही किया और दिल में उन्हे बसाया तुमने,

मेरे कदम मेरे रास्ते से पूछते है मेरी मंजिल क्या है ?


Rate this content
Log in