मम्मी पापा
मम्मी पापा
1 min
222
मेरे प्यारे मम्मी-पापा,
जग से न्यारे मम्मी पापा।
हर गलती मुझे बताते हो,
काम पूरा करने पर चॉकलेट
मुझे खिलाते हो।
जब भी शरारत करती हूं,
मुझे नहीं डांटते हो।
जब भी उदास हो जाती हूं,
हंसी वाली शक्ल बनाकर
आप मुझे हंसाते हो।
बचपन से लेकर बड़े होने तक,
हाथ पकड़कर साथ चलते हो।
मेरे प्यारे मम्मी-पापा....
आप सारी दुनिया से ही प्यारे हो।
