मिट्टी से सिंचित जग का विद्यांचल
मिट्टी से सिंचित जग का विद्यांचल
1 min
357
मिट्टी से सिंचित
जग का विद्यांचल
दिखता कितना सुंदर
छोटी छोटी पुष्प कमल।।
मन को सींचे जैसे
कल कल शीतल जल
अद्भुत कृति से सुसज्जित
ईश्वर की है अंचल।।
जाने कैसे निर्माण किए
समय हवा और जल
जिसके बिना ना चाले
जीव जगत का एक पल।।
धरती धरा धरे रहेंगे
अहंकार रखो न दिल के अंदर
आज यहां हो कल कहां होगे
जाने कौन अगला पल।।
