मिलकर साथ निभाना
मिलकर साथ निभाना
1 min
322
मिलकर साथ,
निभाना आज।
कल को भूल,
जाना आज।
मंज़िल को ढूँढ,
लाना आज।
आना मेरे यार,
मिलकर साथ,
करना उपकार।
चलो करें आज,
नई शुरुआत।
इस पल में इस
क्षण में, इस दौर
में, फिर इस नए
जग में, हर कल
को इस आज में,
हर इक कल में,
साथी मेरे पास,
जिंदगी का मेरा
देना साथ साज़िशें
फ़ीकी फ़ीकी पड़
रही है, क्यूँ.?
जग में मेरे कुछ
कह रही हैं क्यूँ.?
दूरियां भी यूँ
बढ़ रही हैं, क्यूँ.?
आओ साथ,
मिलकर आज,
करें नए जीवन,
की शुरुआत।
