STORYMIRROR

Dr. Vikas Kumar Sharma

Others

3  

Dr. Vikas Kumar Sharma

Others

महात्मा जी को नमन

महात्मा जी को नमन

1 min
419

अहिंसा पर चलने वाला हूँ

नहीं किसी को मारुँगा

अटल विश्वास रखने वाला हूँ

नहीं अंत तक हारुँगा


अदृश्य बैरी हैं चारों ओर

घात लगाकर बैठे हैं

मेरी मेहनत मेरी ताकत है

वो क्यूँ मुँह फुलाए बैठे हैं


गुस्से प्रतिक्रिया से बचना है

उकसाने को तैयार हैं वो

नीचा दिखाने और दबाने को

धूर्त कपटी बेकार हैं जो


खुद को प्रेरित करना पड़ता है

हौंसला व हिम्मत लाने को

टिके रहना पड़ता है मजबूती से

अपनी मंजिल पाने को


कार्य हमेशा करता रहता हूँ

परिणाम अच्छे लाने को

खाली कभी नहीं रहता हूँ

चिंता फिक्र मिटाने को


बाधाओं बिना जीवन नहीं होता

कम व ज्यादा निर्भर करता है

अपना श्रेष्ठ देना होता है

न करने वाला तो मरता है


मूल्यों को बनाए रखता हूँ

अनैतिकता से केवल हानि है

आगे बढ़ते ही रहना है

यही मेरा लक्ष्य ठानी है


मेरे जीवन में जो हैं आदर्श

पढ़ कर उनको लेता हूँ परामर्श

समर्पित करता हूँ श्रृद्धा सुमन

महात्मा जी को है मेरा सप्रेम नमन।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન