STORYMIRROR

Karan Bansiboreliya

Others

4  

Karan Bansiboreliya

Others

महानायक दशानन रावण भाग 02 by karan Bansiboreliya

महानायक दशानन रावण भाग 02 by karan Bansiboreliya

2 mins
218

त्रिलोक विजयता रावण हूं मैं

महाकाल की पूजा सिद्धांत है एक ब्राह्मण हूं मैं

धारा पर ले आया विष्णु और शिव को

हां वही दशानन रावण हूं मैं


गागर में भरकर सागर गजानंद पास मेरे ले आए थे

महादेव लंका पहुंचे ना,इसलिए कितने देव आए थे


एक एक शीश चढ़ाकर किया प्रसन्न मैंने भोले को

अपने भोलेपन से,अपना बना लिया भोले को


इंद्र का मैं पूरा अभिमान ले आया था

कुबेर का मैं पुष्पक विमान ले आया था


कर प्रसन्न तपस्या से ब्रह्मा को अमृत मांग लिया मैने

प्राणों को अपने,नाभी में समा लिया मैंने


बारी आई वरदान की मेरी, तब मैं सब कुछ भूल गया

सबसे अभय मांगा लेकिन वानर, मानव को भूल गया


सीता स्वयंवर के लिए सभा में आ बैठा मैं

राघव के समक्ष पहली बार आ बैठा मैं

जिसे समझता रहा साधारण सा मनुष्य

देखो लक्ष्मी नारायण के कितना करीब बैठा मैं


चलत रावण डोलत वसुंधरा भयभीत होवे इंद्र

है पुत्र मेरा जिसने जीता इंद्र को वो है इंद्र जीत


पवन पुत्र ने मुक्त किया

शनि को मेरे बंधन से

फिर उसकी दिशा बदल गई थी

सभी ग्रहों ने एक एक कर

अपनी चाल बदली

तब मेरी दशा बदल गई थी


माया पति ने अपनी माया रची

फिर हमारी कोई ना माया बची

पवन देव ने जब वेग बढ़ाया

लंका की फिर छाया ना बची


बना पुरोहित रामचंद्र का जय का वर दे आया था

रामेश्वरम की पूजा की सीता को लंका ले आया था


क्या राम नहीं जानते थे

मृग कभी सोने का नहीं होता

हरता ना सीता श्री हरि के लिए

कल्याण हमारा नहीं होता


क्या राम नहीं जाते थे

उनकी सीता अग्नि देव के पास है

जो लंका में बैठी है एक वृक्ष के नीचे

वो तो बस एहसास है


प्रथम हूं पूज्य पंडित मैं

हुआ श्री राम से दंडित मैं

अंत समय जब आया तो

हे राम बोलकर हुआ खंडित मैं


घर का भेदी लंका ढाए

भाई विभीषण सा कोई न पाए


बुरा,बहुत बुरा,इससे बुरा क्या होगा

जो भाई,भाई का ना हुआ वो दूसरे का क्या होगा


सीता हरना तो एक बहाना था

मुझे श्री राम को लंका बुलाना था


वैकुंड से विष्णु, श्री राम बन आए थे

साथ अपने मां जानकी को आए थे

हम राक्षस का उद्धार करने के लिए

प्रभु मानव और वानर रूप में आए थे



Rate this content
Log in