STORYMIRROR

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Children Stories Inspirational

3  

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Children Stories Inspirational

मेरी पेंसिल

मेरी पेंसिल

1 min
381

माँ दो पेंसिल लेकर आई

लाल दी मैना को, पीली रामू को ।

मैना - रामू नई पेंसिल पाकर

खूब इतराते घरभर में घूमे

मैना बोली -

मेरी पेंसिल बड़ी ही सुंदर,

रामू बोला - मेरी है सबसे सुंदर ।

दोनों लड़े खूब लड़ाई,

मेरी सुंदर हाँ मेरी पेंसिल सुंदर ।

माँ ने उनको पास बुलाया

बड़े प्यार से उन्हें समझाया,

हर रंग देखो सबसे अलग है और

हर रंग का अपना महत्त्व है ।

ये पेंसिल लाल और पीली हैं पर

इनका महत्त्व तुम्हारी शिक्षा से है ।

जो सचमुच अच्छा पढ़ेगा,

अच्छा लिखेगा,विचारों को श्रेष्ठ बनाएगा,

उसकी पेंसिल ही सबसे सुंदर कहलाएगी ।

मैना - रामू दोनों मुस्कुराए,

माँ की बात को समझकर बोले-

अब न लड़ेंगे हम दोनों,

शिक्षित होकर हम दोनों ही,

हर पेंसिल का और सबका

मान सदा बढ़ाएँगे ।



Rate this content
Log in