मेरी कमजोरी
मेरी कमजोरी
मुझमें कमजोरियाँ ढूँढने की,
कोशिश भी ना करना दुनियावालों ।
लड़की हूँ इसीलिए,
कमजोर होने का तो,
सवाल ही पैदा नहीं होता।
बस,
लड़की हूँ, प्यारी-सी हूँ।
इसीलिए,
अपनी माँ से बहुत प्यार करती हूँ।
इसीलिए,
मेरी सबसे बड़ी कमजोरी तो,
मेरी माँ की आँखों के आँसू हैं।
वरना
माँ के प्यार से बड़ी तो,
दुनिया की कोई ताकत नहीं।
और
अगर कभी हो जाऊँ मैं,
बस थोड़ी-सी उदास-सी तो,
उस समय एक चॉकलेट से बड़ी,
मेरी कोई कमजोरी नहीं।
चॉकलेट जो कर देती है मजबूर,
गुस्सा छोड़ने को,
फिर से थोड़ा-सा हँसने को और
बन जाती हैं फिर,
वही कमजोरियाँ हर मुश्किल समय में,
मेरी ताकत।
मेरी माँ और
उनकी दी हुई एक चॉकलेट।
