STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Others

3  

Ervivek kumar Maurya

Others

मेरी खातिर सबछोड़ चुके हैं

मेरी खातिर सबछोड़ चुके हैं

1 min
138

वो मेरी खातिर सब छोड़ चुके हैं

अपनी जिंदगी का रुख अब मोड़ चुके हैं


उनसे कोई भी कुछ कहता है तो कह लेने दो

वो अब इन कहकहों से बहुत दूर हो चुके हैं


उनकी आंखों में मुझे नयापन नजर आ रहा है

वो फिजूली की बातें भूल चुके हैं।


उनके संग हूं मैं और मेरा दिल 

वो अपने को ही खुद से खो चुके हैं


' हेमू ' नई दुनिया की तामील सीख चुका है

वो अपने पुराने खंजरों को फेंक चुके हैं।



Rate this content
Log in