मेरे यार
मेरे यार
1 min
13.5K
वो अब नहीं रहा,
खुशी का कोई नाम नहीं रहा मेरे यार,
वो पल याद आ रहे है,
आँखों को नम कर रहे है मेरे यार,
वो ख़ामोशी से बातें करना
बातों बातों में रूठ जाना मेरे यार,
तेरा देर से आना और
बहाने कि एक कहानी बताना,
मेरा तेरी हर एक बहाने पर,
ऐतबार करना मेरे यार,
वो खुशी नमी कहाँ खो गई,
तेरे लबों पे किसकी परछाई आ गई मेरे यार।

