STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

मेरे शहर में

मेरे शहर में

1 min
209

मेरे शहर में तू जब भी

आएगा

मेरे शहर की भीनी भीनी

मिट्टी की खुश्बू

तुझको हमेशा के लिए

अपना बना लेगी

तू चाह कर भी इन गलियों से

मुँह ना मोड़ पायेगा

इन गलियों में तुझे

अपनापन सा नजर आएगा


जितना प्यार तुमने हमसे है किया

उतना इस शहर से भी हो जाएगा

कहने को तो ये है मेरा शहर

और तू ठहरा परदेशी

फिर ये मेरा शहर तेरा

शहर बन जायेगा

यहाँ से जाने की तेरी

कभी इच्छा ना होगी


इसीलिए तो इसे लोग माया

नगरी कहते है

जो भी इस माया में खो जाता है 

वो यही का होकर रह जाता है

बहुत मुश्किल है इस माया

नगरी से दूर जाना

यह है मेरा शहर ये है

मेरा शहर जो भी आता है

बस इस कि गलियों में खो जाता हैं ।।


Rate this content
Log in