"मेरे दोस्त "
"मेरे दोस्त "
1 min
229
यूं खफा न हुआ कर मेरे दोस्त,
कुछ मुश्किले हो तो कह भी दिया कर।
यूं अकेले न रो लिया कर,
कुछ आंसू हमारे साथ भी शेयर कर लिया कर।
यूं रास्ते पे अकेले मत चल दिया कर,
मंजिलें मुश्किल हो तो,
हमारे साथ भी चल दिया कर ।
यूं किसी और से मिलने की वजह,
कभी हमसे भी मिल लिया कर ।
है, मेरे दोस्त तकलीफ हो तो,
हमे भी याद कर लिया कर ।
यूं तो हमारी मस्कुराहट तुम्हारे साथ चलती है,
कभी तू भी हमारे साथ चल दिया कर ।
है, मेरे दोस्त कभी हमसे भी,
मुलाकात कर लिया कर।
