STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories

3  

सोनी गुप्ता

Children Stories

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल

1 min
251

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना 

वो रोज सुबह जल्दी उठाना ,

नहा-धोकर स्कूल के लिए तैयार होना ,

अपना बस्ता लगाना ,

देर होने पर भागते हुए जाना ,

याद आता है मुझे ,

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना II


स्कूल पहुँचकर ,अपनी कक्षा में जाना 

वो दोस्तों से मिलना,मिलकर गले लगाना ,

जल्दी पहुँचकर पहले बेंच पर बैठना ,

याद आता है मुझे ,

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना II


मेरे प्यारे शिक्षक उनका प्यार से पढ़ना ,

काम न होने पर कभी –कभी डाँट भी खाना ,

डाँटने के बाद भी उनका प्यार से समझाना ,

याद आता है मुझे,

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना II 


वो खाने का डिब्बा ,

अपने दोस्तों के साथ मिलकर खाना ,

अपना खाना पसंद न आने पर ,

दोस्तों का खाना खा जाना 

याद आता है मुझे ,

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना II 


वो खेल का मैदान ,

जहाँ खेलते हम मिलकर ,

छुपना ,छिपना याद आता है मुझे ,

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना II


Rate this content
Log in