मदद या दिखावा
मदद या दिखावा
1 min
208
बनावटी दुनिया मे ऐसे भी तमाशे होते हैं
सेल्फ़ी के लिए लोग दूसरे की मदद करते हैं
देकर के मदद चार पैसे की लोग
एहसान लाखों का दूसरे पर करते हैं
दिखा के सेल्फ़ी फिर अपने दोस्तों मे
खुद को महान वो साबित करते हैं
लेने वाले की नज़र झुकी हैं शर्मिंदगी मे
इस बात पर वो कहाँ गौर करते हैं
मतलब उन्हे सिर्फ़ इस बात से हैं
कितने लोग उनकी सेल्फ़ी को लाइक करते हैं
ये मदद के नाम पर तमाशे बहुत हमने देखे हैंं
ऐसे इंसानों से नफ़रत हम करते हैं
