STORYMIRROR

Sangeeta Aggarwal

Others

3  

Sangeeta Aggarwal

Others

मदद या दिखावा

मदद या दिखावा

1 min
208

बनावटी दुनिया मे ऐसे भी तमाशे होते हैं 

सेल्फ़ी के लिए लोग दूसरे की मदद करते हैं 


देकर के मदद चार पैसे की लोग 

एहसान लाखों का दूसरे पर करते हैं


दिखा के सेल्फ़ी फिर अपने दोस्तों मे 

खुद को महान वो साबित करते हैं 


लेने वाले की नज़र झुकी हैं शर्मिंदगी मे 

इस बात पर वो कहाँ गौर करते हैं 


मतलब उन्हे सिर्फ़ इस बात से हैं 

कितने लोग उनकी सेल्फ़ी को लाइक करते हैं 


ये मदद के नाम पर तमाशे बहुत हमने देखे हैंं

ऐसे इंसानों से नफ़रत हम करते हैं



Rate this content
Log in