STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Others

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Others

मैं कौन हूंँ मैं क्या हूं

मैं कौन हूंँ मैं क्या हूं

2 mins
449


हर घड़ी हर पहर खुद को ढूंढता हूंँ मैं

हर अक्श में हर पहर में खुद से पूछता हूंँ मैं

क्या मैं कौन हूंँ मैं क्या चाहता हूंँ मैं

कश्मकश इस बेरंग दुनिया से पूछता हूंँ मैं

एक खलिस सा मुझको लगता है

अब तो चांँद में भी दाग सा दिखता सा है

कल तक जो शख्स अपना बना फिरता था

हर राह हर मोड़ पे हाथ थामे खड़ा रहता था

अब वह भी गैर सा लगता है

अब तो परछाई भी हाथ छुड़ाती है।

अब गैरो की भी क्या बात करू

महफिल में भी तन्हाई महसूस हो जाती है

अब तो आंँख से यूं ही अश्क निकल जाती है

अब यह आंखे खुद भी रोती खुद ही चुप हो जाती है

बनारस की मदमस्त गली में भी अब 

बेरंग नीरस फीकी नज़र आ जाती है।

जब कोई अपना कहता है

बस आंँखे भरी नजर आ जाती है।

अब चांँद भी अधूरा लगता है।

अब रंग भी बेरंग सा लगता है

सूरज की तपिश की क्या बात करू

हर सुनहरी शाम बेजान सी नजर आ जाती है

अब खुद को भूल रहा हूंँ

अब खुद से ना पूछ रहा हूंँ मैं

मैं कौन हूंँ क्या हूंँ अब ना कोई ख्वाहिश है

जीने का ना अब ना कोई वजूद रहा 

अब जिंदगी भी रास ना आती है

मौत भी दूर से मुंह चिढ़ाती है

अब एक बात खुद से फिर पूछ रहा हूंँ

मैं कौन हूंँ क्या हूंँ शायद एक माटी का 

पुतला हूंँ

अब ख्यालों के शहर में एक बात समझ 

में आया है

मैं कौन हूंँ मैं क्या हूँ मै एक शून्य हूंँ।



Rate this content
Log in