मैं बारिश हूँ
मैं बारिश हूँ

1 min

222
मैं बारिश हूं
खेतों में गिरूँ तो सोना
सीप में गिरूँ तो मोती
कीचड़ में गिरूँ तो व्यर्थ
नदी में गिरूँ तो अमृत
हाँ मैं बारिश हूं
तन पे पड़े तो शीतल
पेड़ों पर पड़े तो हरियाली
पहाड़ों पर गिरूँ तो प्रकोप
भूमि पर गिरूँ तो शांत
हाँ मैं बारिश हूं
पर मैं कैसी बारिश हूं