STORYMIRROR

Krishna Basera

Others

2  

Krishna Basera

Others

मै तेरा कृष्णा हूँ

मै तेरा कृष्णा हूँ

1 min
693

तुझमे मेरा अक्स मुझसे भी ज्यादा है,

मै तेरा कृष्णा हूँ और तू मेरी राधा है।


फासलों में भी उन्स ये बढ़ता ही जाता है,

मै तेरा कृष्णा हूँ और तू मेरी राधा है।


तेरी एक नजर से मेरा रोम रोम खिल जाता है,

मै तेरा कृष्णा हूँ और तू मेरी राधा है।


इन मोह के धागों में मन उलझ उलझ जाता है,

मै तेरा कृष्णा हूँ और तू मेरी राधा है।


तेरे नाम से ही मुझको जाना जाता है,

मै तेरा कृष्णा हूँ और तू मेरी राधा है।


मेरे वजूद की तू एक सुन्दर परिभाषा है,

मै तेरा कृष्णा हूँ और तू मेरी राधा है।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍