STORYMIRROR

भारती भानु

Others

3  

भारती भानु

Others

मायका और ससुराल

मायका और ससुराल

1 min
344

तबीयत खराब तो मायके में हुआ करती थी

ससुराल में तो बस बहाने हुआ करते है

थोड़ा देरी से उठने पर खैरियत मायके में

यहाँ स्वागत में कई ताने हुआ करते है

मस्ती सारी रह गई मायके में ही कहीं

ससुराल में फर्ज के खजाने हुआ करते है

प्यार, अपनापन किससे कितना मांगे

हर बात के यहाँ पैमाने हुआ करते है

माँ तूने भी तो देखा न ये सब

फिर क्यों सास के जमाने हुआ करते है

लड़की जन्म वाले घर में रही ही नहीं

क्यों सास बहु के अलग फ़साने हुआ करते है

थोड़ा तुम समझो, थोड़ा मैं बदलू

दो फूल ही बड़े नजराने हुआ करते है

ख़त्म करते है न! हक तेरा मेरा

आज के नए कल पुराने हुआ करते है

दोस्ती न सही हमारे दरमियाँ

अच्छी शुरुआत से रिश्ते सुहाने हुआ करते है


Rate this content
Log in