STORYMIRROR

भारती भानु

Others

3  

भारती भानु

Others

है कोई बात

है कोई बात

1 min
195

है कोई बात जो तुमको बतानी नहीं है

है कोई बात जो तुमसे छुपानी नहीं है

है कोई बात जो दिल में दबानी नहीं है

है कोई बात जो किसी पर जतानी नहीं है

है कोई बात जो अधरों पर ठहर जाती है

है कोई बात जो आँखों से कही जाती है

है कोई बात जो बस मौन ही समझता है

है कोई बात जिसे बयां मौन ही करता है

है कोई बात जो दिल से दिल तक जाती है

है कोई बात जो दिल में ही कही जाती है

है कोई बात जिसे शब्दों की जरूरत नहीं

है कोई बात जिसे तर्कों की जरूरत नहीं

है कोई बात जो मुस्कान में छिपी होती है

है कोई बात जो पलकों में भीगी होती है

है कोई बात जो बस होती है तो होती है 

हाँ है कोई बात जिसकी न वजह, न जगह होती है 



Rate this content
Log in