STORYMIRROR

Pinky Dubey

Others

1  

Pinky Dubey

Others

मास्क

मास्क

1 min
130

जबसे आया है कोविड

दुनिया हो गया है मास्क की

दिवाली पर जब खरीदने गए कपडे

सबसे पहला शब्द मुँह से निकला मास्क

दुकानों पर मैनिकिन के ऊपर लगे थे रंग बिरंगे मास्क

मम्मी जब खरीदने जाती थी भाजी तो भाजी वाले से कहती थी कोथमीर फ्री मे देना

अब जाती है जब समान खरीदने तो सबसे पहले ढूंढती है मास्क

टैक्नोलजी जो इतनी बढ़ रही है

वो भी नई टेक्नीक लगा रही

की कैसे बनाए जाए नए ऑक्सीजनवाले मास्क

बच्चे जब पैदा होते थे पहला शब्द तब लोग सिखाते थे माँ

अब जब बच्चे पैदा होते है उनको सिखाते है पेहला शब्द मास्क बच्चे पम्पेर पैड पहनते है बाद मे पहले लगाते है मास्क

एक दिन ऐेसा न आ जाए की

नासा भी न बनाने लगे रंग बिरंगे मास्क


Rate this content
Log in