मास्क
मास्क
जबसे आया है कोविड
दुनिया हो गया है मास्क की
दिवाली पर जब खरीदने गए कपडे
सबसे पहला शब्द मुँह से निकला मास्क
दुकानों पर मैनिकिन के ऊपर लगे थे रंग बिरंगे मास्क
मम्मी जब खरीदने जाती थी भाजी तो भाजी वाले से कहती थी कोथमीर फ्री मे देना
अब जाती है जब समान खरीदने तो सबसे पहले ढूंढती है मास्क
टैक्नोलजी जो इतनी बढ़ रही है
वो भी नई टेक्नीक लगा रही
की कैसे बनाए जाए नए ऑक्सीजनवाले मास्क
बच्चे जब पैदा होते थे पहला शब्द तब लोग सिखाते थे माँ
अब जब बच्चे पैदा होते है उनको सिखाते है पेहला शब्द मास्क बच्चे पम्पेर पैड पहनते है बाद मे पहले लगाते है मास्क
एक दिन ऐेसा न आ जाए की
नासा भी न बनाने लगे रंग बिरंगे मास्क
