मां सरस्वती
मां सरस्वती
1 min
242
वीणा है जिसके हाथ
कमल पर है विराजमान
ज्ञान, संगीत की वो देवी
नाम जिसका मां सरस्वती।
वाहन है जिनका हंस
श्वेत रंग है जिसे प्यार
कला, भाषण की वो देवी
बाह्यणी, वाग्देवी हैं नाम उनका।
वसंत पंचमी हैं जिसे प्यारा
है नारद जिनकी संतान
सब बच्चों की प्यारी मां
श्वेतांबरी, सरस्वती हैं वो मां।
