STORYMIRROR

Abhishek Singh

Others

4  

Abhishek Singh

Others

माँ सरस्वती !

माँ सरस्वती !

1 min
418

कह चंचल चिड़ियाँ ने बोला

सुंदर सुखद मधुर ये बेला

हँस लो गा लो होके मगन

साथ में मिल के झूमें गगन


झूमें फूल पत्तियाँ और टहनी

साथ में झूमें बहियाँ और बहिनी

माँ सरस्वती की पूजा करते

ख़ुद में नित उनकी ऊर्जा भरते


विद्या की देवी हैं संगीत इनसे

हर रीत इनसे है हर गीत इनसे

हर रंग इनसे है उमंग भी इनसे 

फूलों की हर एक सुगंध भी इनसे।


Rate this content
Log in