मां सरस्वती
मां सरस्वती
1 min
225
भूल जो हमसे हुई हों, मां उनको भुला दो,
विधा का दिल में मां, दीपक जला दो,
तुम हो विधा की देवी, शरण हम तुम्हारी,
प्रार्थना स्वीकार कर, मां ज्योती जगा दो,
जगत की हो माता, कमल पर बिराजो,
हो संगीत वीणा का, सुर हमें बना दो,
फूल हैं चरण के, हम आपके हे माता,
हम नादान बच्चों को, मार्ग ए ज्ञान दिखा दो,
भूल जो हमसे हुई हों, मां उनको भुला दो,
विधा का दिल में, मां दिपक जला दो,,,,,,
