STORYMIRROR

माँ की वंदना

माँ की वंदना

1 min
383


इस नवरात्रि की पर्व में

माँ तू ऐसा वरदान दे

नेक इंसान बनकर हम

राष्ट्र की अस्मिता बढ़ाए।


दे तू ऐसी शक्ति माँ

बुराइयों को पराजित करते रहे

नारी-शक्ति को सम्मान दे,और

माता-पिता की सेवा करते रहे।


तुम्हारी जो आशीष माँ

हम विद्यार्थियों को मिल जाए

समय की क्या बात करें ?

हमारी तकदीर ही बदल जाए।


माँ तुम्हारी भक्ति करके ज्ञान,बल,

कीर्ति और सम्मान हम पाते हैं

इस नवरात्रि की पर्व में

माँ तू ऐसा वरदान दे।


नेक इंसान बनकर हम

राष्ट्र की अस्मिता बढ़ाए।


Rate this content
Log in