माँ खुशियों से भर दे
माँ खुशियों से भर दे
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे
कष्ट निवारण हो जाए सब का सब सुखी हो
हे माँ सबको हर आनंद के सागर से भर दे
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे।
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे
पूजन को सब आये मिलजुल कर सदा ही
हे माँ ऐसे चमत्कारों से सारी सृष्टि को भर दे।
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे
दिन बंधू कोई हो, जीव हो या हो कोई पिशाच
हे माँ सबकी बारी बारी सुनकर सबको वर दे।
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे।
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे
फैले सारे जगत में उजियारा ऐसा उजाला कर दे
हे माँ अपने चरणों से इस धरती पर फिर पग धर दे।
हे माँ अपने भक्तों को खुशियों से भर दे.
